Entertainment

गधे ने खुद को शीशे में देखा तो दिया ऐसा रिएक्शन, Video देखने वालों की हंस-हंस कर हालत खराब

Donkey Funny Video: गधे को उसका ही चेहरा आईने में दिखाई दे रहा था लेकिन इसके बाद गधे ने जो रिएक्शन दिया है वह आप भूल भी नहीं पाएंगे. अपने आपको अचानक से शीशे में देखने के बाद गधा कुछ देर के लिए तो एकदम शॉक रह जाता है, उसे समझ ही नहीं पाता है कि आखिर उसे क्या करना चाहिए.

Donkey Funny Video: इंटरनेट पर वायरल होने के लिए और व्यूज पाने के लिए लोग एक से बढ़कर एक पैंतरा अपनाते हैं. आजकल तो लोग जानवरों तक का सहारा लेने लगे हैं. सोशल मीडिया पर जानवरों से जुड़े तमाम ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जिनको देखकर आपकी हंसी रूकती ही नहीं है लेकिन वायरल होने के लिए कोई गधे के साथ वीडियो बना सकता है, इसके बारे में तो आप शायद ही सोच सकते हैं लेकिन जब आप इसका वीडियो देखेंगे तो आप हंसते-हंसते परेशान हो जाएंगे.

यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है और लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है. आप सोच रहे होंगे कि शख्स ने अगर गधे के साथ वीडियो बनाया है तो उसने उसमें किया क्या है? तो हम आपको बताते हैं. दरअसल इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक गधा आराम से खुले मैदान में घूम रहा था. शायद कुछ खाने की खोज में था. खाने की खोज में टहलते हुए बाइक शख्स के पास पहुंचा, उस शख्स के हाथ में खाना तो नहीं था लेकिन एक बड़ा सा आईना उसने पकड़ रखा था. गधे के पास आते ही उसने उस आईने को उसके सामने कर दिया.

अब गधे को उसका ही चेहरा आईने में दिखाई दे रहा था लेकिन इसके बाद गधे ने जो रिएक्शन दिया है वह आप भूल भी नहीं पाएंगे. अपने आपको अचानक से शीशे में देखने के बाद गधा कुछ देर के लिए तो एकदम शॉक रह जाता है, उसे समझ ही नहीं पाता है कि आखिर उसे क्या करना चाहिए. इस बारे में वह नहीं समझ पाता है. इसके कुछ ही देर बाद वह अपना चेहरा शीशे के पास और ज्यादा ले जाता है. उसे लगता है कि उसका कोई साथी गधा है.

साथी को सामने पाकर गधा जोर-जोर से रेंकना शुरू कर देता है. यह देखते ही शीशा पकड़े रहने वाला शख्स अपनी हंसी को रोक नहीं पाता है और जोर-जोर से हंसने लगता है. हैरानी की बात तो यह है कि गधा भी बार-बार लगातार देखता रहता है. वीडियो में जो नजारा दिख रहा है, वह देखकर आप भी हंसने पर मजबूर हो जाएंगे. गधे के साथ मजाक का यह मजेदार वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर खूब धमाल मचा रहा है. यह वीडियो ब्यूटीफुल न्यू पिक्स नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. इस पर लोग खूब जमकर कमेंट कर रहे हैं.

Post Views: 822

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button